गायब तीन लड़कियों को पुलिस ने किया बरामद

AURANGABAD NEWS.ओबरा थाना की पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले में तीन लड़कियों को बरामद किया है. तीनों लड़कियों को गायब होने के बाद संबंधित परिजनों ने थाने में शिकायत की थी.

By SUJIT KUMAR | August 24, 2025 4:29 PM

ओबरा.

ओबरा थाना की पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले में तीन लड़कियों को बरामद किया है. तीनों लड़कियों को गायब होने के बाद संबंधित परिजनों ने थाने में शिकायत की थी. ओबरा से अपहृत एक लड़की को बनारस से, दूसरी लड़की को नवीनगर रेलवे स्टेशन से और तीसरी लड़की को ओबरा से बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि तीनों को गायब होने के मामले में अलग-अलग कांड दर्ज कर छानबीन की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर सभी को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अगस्त माह में दर्ज कांड में नामजद अभियुक्त मिथुन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है