धोबहारा जंगल में नशे की खेती पर पुलिस का छापा, दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट

वन विभाग की जमीन पर हो रहा था अवैध कारोबार

वन विभाग की जमीन पर हो रहा था अवैध कारोबार मदनपुर. नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत के सुदूरवर्ती धोबहारा जंगल में बड़े पैमाने पर हो रहे नशे की खेती पर पुलिस ने धावा बोला. पुलिस टीम को पहुंचते ही नशे की खेती करने वाले अपराधियों में भगदड़ मच गयी. जैसे-तैसे भागने में सफल हो गये. हालांकि, पुलिस ने खेती को तहस-नहस कर दिया. पुलिस को सूचना मिली कि मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत के धोबहारा जंगल में दो एकड़ जमीन में अफीम की फसल लगायी गयी है. सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस के साथ वन विभाग की टीम वहां पहुंची और खेती को तहस-नहस कर दिया. अभियान का नेतृत्व वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अजीत कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दक्षिणी उमगा पंचायत के धोबहारा जंगल में वन भूमि अतिक्रमण कर अफीम की खेती करने की सूचना प्राप्त हुई थी. मदनपुर थाना के सहयोग से वन विभाग के गश्ती दल द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया. करीब 15 क्यारी बना कर दो एकड़ में अफीम की खेती की गई थी. मौके से पटवन के लिए पेट्रोल मशीन, डिलीवरी पाइप व सेक्शन जब्त किया गया है. अफीम की फसल पांच इंच से एक फीट तक का था, जिसे नष्ट किया गया है. रेंजर अजीत कुमार ने बताया कि अफीम की खेती करने वाले को पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अफीम की खेती करने व इसमें शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जायेगा. इस अभियान में वनपाल रौनक कुमार, वनरक्षित नंदू कुमार, विमलेंदु कुमार, सुभाष कुमार, अनुज कुमार, पंकज कुमार, नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUJIT KUMAR

SUJIT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >