बेटे के फर्स्ट बर्थडे से ठीक पहले उठी पिता की अर्थी, बिहार में बीच सड़क पर दिखा मौत का तांडव 

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर में बैंक कर्मी नीतीश कुमार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. घर लौटते समय उनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिससे परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Anshuman Parashar | March 5, 2025 1:49 PM

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कर्मचारी नीतीश कुमार की मौत हो गई. पूरहारा गांव निवासी नीतीश, जो नवीनगर स्थित पीएनबी शाखा में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे, ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान टंडवा हाई स्कूल के पास उनकी बाइक की टक्कर एक अज्ञात वाहन से हो गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पहले रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों का आरोप है कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने लापरवाही बरती और सही इलाज नहीं किया, जिसके चलते नीतीश की मौत हो गई. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोपाल नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज, जमुहार ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

नीतीश कुमार की शादी 2021 में हुई थी और उनका 11 महीने का एक बच्चा भी है. उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

पुलिस ने आरोपी बाइक चालक को पकड़ा, जांच जारी

हादसे के बाद ग्रामीणों ने दुर्घटना में शामिल बाइक चालक को पकड़कर टंडवा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है. टंडवा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.