औरंगाबाद शहर.
नीति आयोग द्वारा आयोजित यूज केस चैलेंज में जिले के प्रोजेक्ट प्लास्टिक वेस्ट से पेवर ब्लॉक निर्माण को चयनित किया गया है. यह जिले के लिए गौरव का विषय है. नीति आयोग ने 24 दिसंबर 2024 से 18 फरवरी 2025 तक पॉलिसी फॉर स्टेट्स पोर्टल पर जिलों को अपने अनुकरणीय प्रोजेक्ट अपलोड करने के लिए आमंत्रित किया गया था. औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तुत प्लास्टिक वेस्ट से पेवर ब्लॉक निर्माण से जुड़ी प्रेजेंटेशन को आयोग ने चयनित किया है. इस उपलब्धि को देखते हुए डीएम श्रीकांत शास्त्री को नौ अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक संस्थान, मसूरी (उत्तराखंड) में होने वाली यूज केस अवॉर्ड सेरेमनी में आमंत्रित किया गया है. इस दौरान वे जिले की ओर से चयनित प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे. जिला प्रशासन ने इस उपलब्धि को जिले के लिए गौरव का क्षण बताया है. प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन की दिशा में औरंगाबाद का यह प्रयोग न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम है, बल्कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की एक अनुकरणीय मिसाल भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
