पिकअप जब्त, 17 पशु बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
फीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है
रफीगंज. रफीगंज पुलिस ने पशु तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक पिकअप वाहन पर लदे 17 पशुओं को बरामद किया है तथा एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. इस संदर्भ में रफीगंज थाने के एसआइ ध्रुव कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. पशुओं के साथ झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के संडा गांव निवासी कुदुस अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र मो इमरान को गिरफ्तार किया गया है तथा एक नाबालिग को पुलिस ने निरुद्ध किया है. पशुओं को क्रूरता पूर्वक अवैध रूप से वाहन में भरकर परिवहन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. अवैध पशु लदे वाहन की सूचना पर हिंदू संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पशुओं को पानी पिलाया तथा चारा खिलाया. इसके बाद जब्त पशु को पुलिस द्वारा वृषभनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट गौशाला खजवती मठ बोधगया में जमा कर दिया गया. गिरफ्तार आरोपित मो इमरान ने रफीगंज के कई पशु तस्करों के नाम का खुलासा पुलिसिया पूछताछ के दौरान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
