लोहे के बैरियर से टकराकर पिकअप के ऊपर बैठे व्यक्ति की मौत

AURANGABAD NEWS.बुधवार की देर शाम दाउदनगर के नहर रोड में चौरम की ओर जाने वाले रास्ते में लोहे के बैरियर से टकराकर पिकअप के ऊपर बैठे एक वृद्ध की मौत हो गयी.

By Vikash Kumar | November 13, 2025 7:05 PM

दरभंगा का रहने वाला था मृतक, दाउदनगर के नहर रोड में चौरम की ओर जाने वाले रास्ते पर हुई घटनाप्रतिनिधि, दाउदनगर.

बुधवार की देर शाम दाउदनगर के नहर रोड में चौरम की ओर जाने वाले रास्ते में लोहे के बैरियर से टकराकर पिकअप के ऊपर बैठे एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के सुघराईन निवासी 65 वर्षीय रामबालक राय के रूप में की गयी है. घटना के कुछ घंटों बाद मृतक की पहचान हो पायी. इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि रामबालक राय सामान ढ़ोने वाली किसी कंपनी में कर्मी थे. सासाराम से स्थानांतरित हो चुके किसी बैंक के पदाधिकारी का सामान लेकर पिकअप नहर रोड होते हुए पटना की ओर जा रहे थे. रामबालक राय पिकअप पर ऊपर में बैठे हुए थे. इसी दौरान दाउदनगर में नहर रोड में लगे लोहे के बैरियर से टकराकर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की देर शाम दाउदनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने राम बालक राय को मृत घोषित कर दिया.

लोहे की बैरियर से टकराकर पहले भी हो चुकी है मौत

एनएच- 139 के पटना- औरंगाबाद रोड की काफी व्यस्ततम है. इस पर ट्रैफिक बोझ अधिक है. प्राय: जाम भी अधिक रहता है. इसके कारण अधिकांश छोटे वाहन पटना तक आवागमन करने के लिए नहर रोड का ही प्रयोग करते हैं. बीच-बीच में बड़े वाहनों की ओर से भी नहर रोड का प्रयोग किया जाने लगा. ऐसा माना जाता है कि बड़े वाहनों के नहर रोड पर आवागमन को रोकने के लिए ही सिंचाई विभाग ने नहर रोड में कई स्थानों पर लोहे के बैरियर लगवा दिये हैं. लेकिन, उससे पहले कुछ दूरी पर कोई संकेत सूचक नहीं दिया गया. आमतौर पर पिकअप पर ओवरलोडेड सामान तो लाद लिया जाता है, लेकिन पिकअप चालक द्वारा उसकी स्पीड पर ध्यान नहीं दिया जाता. यहां तक कि किसी व्यक्ति या खलासी को पिकअप के ऊपर भी बैठा लिया जाता है, जिसके कारण लोहे के बैरियर से टकराकर दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है. इसी वर्ष 20 अप्रैल को भी सिपहां लख के पास एक पिकअप वाहन लोहे की बैरियर से टकरा गया था और पिकअप वैन के अगले हुड के ऊपर बैठे एक व्यक्ति की लोहे के बैरियर से टकराकर मौत हो गयी थी. लोगों का कहना है कि नहर रोड में लगे लोहे के बैरियर को देखते हुए संकेत सूचक लाइट या अन्य सुरक्षात्मक उपाय किये जाने की आवश्यकता है, ताकि वाहन चालकों को पहले ही लोहे के बैरियर की जानकारी हो जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है