मतदाताओं को वंचित करने वालों को जनता सिखायेगी सबक : प्रदेश अध्यक्ष
वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर अंबा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर अंबा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक अंबा. औरंगाबाद में 17 एवं 18 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक अंबा में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुटुंबा विधायक राजेश कुमार शामिल हुए. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह ने की व संचालन एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम ने किया. बैठक के दौरान यात्रा के महत्व, संगठन की एकजुटता पर चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि औरंगाबाद में 17 व 18 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यात्रा में सांसद व कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के घटक दल राजद व माले के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार से वोट चोरी के खिलाफ निर्णायक संग्राम जारी है. इस बार मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने से वंचित करने वाली पार्टी को जनता निश्चित रूप से जवाब देगी. उन्होंने निर्णायक संग्राम के तहत वोटर अधिकार यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान किया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा 17 अगस्त को जिले के नवीननगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारुण पहुंचेगी. इसके उपरांत सात बजे शाम में औरंगाबाद में सभा का आयोजन किया गया है. रात में कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बभंडीह में विश्राम होगा. 18 अगस्त को आठ बजे बभंडीह से यात्रा की शुरुआत होगी. अंबा के सुप्रसिद्ध मां सतबहिनी मंदिर में पूजन के उपरांत देव रोड होते हुए यात्रा देव पहुंचेगी, जहां भगवान भास्कर के दर्शन पूजन के उपरांत देव मोड़ व शिवगंज होते हुए रफीगंज तक यात्रा तय किया गया है. बैठक में प्रखंड व पंचायत स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ता के अलावा राजद के स्थानीय पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां बांटी गयी व जनभागीदारी बढ़ाने के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में शामिल कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें. मौके पर नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष संतन सिंह, देव प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह, जिला पर्षद सदस्य सुरेंद्र यादव, सूरज राय, मो नेहाल, किशोर चौहान, अजय मेहता, विजेंद्र मेहता, श्याम बिहारी सिंह, रामाकांत पांडेय, विनय सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र राम, अकबर अली, मिथिलेश राम, नागेंद्र सिंह, अजय तिवारी, ललन राम, संरक्षण राम, वसंत कुमार, उदय राम, गणेश यादव, अवधेश यादव, योगेंद्र यादव, दिनेश पासवान, मनोज यादव, कृष्णा भूईयां, राकेश कुमार राम, रवि शंकर कुमार चंद्रवंशी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
