गोह में निजी अस्पताल में इंजेक्शन लगते ही मरीज की मौत

हंगामे के बाद पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, प्रशासन ने अस्पताल को किया सील

By SUJIT KUMAR | August 20, 2025 5:36 PM

हंगामे के बाद पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, प्रशासन ने अस्पताल को किया सील

गोह. गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार की शाम बवाल खड़ा हो गया. इलाज के दौरान इंजेक्शन लगते ही एक मरीज की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही गोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. मृतक की पहचान गोह बाजार निवासी 40 वर्षीय संतोष पांडेय के रूप में हुई. परिजनों का कहना है कि संतोष का अपेंडिक्स का ऑपरेशन होना था. ऑपरेशन से पहले चिकित्सक ने उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन दिया. जैसे ही इंजेक्शन लगाया गया, उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही और गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने के कारण मौत हुई है.

अस्पताल परिसर में हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल परिसर में जुट गये तथा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालात बिगड़ते देख गोह थानाध्यक्ष मो इरसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पहले भी उठे थे सवाल, मिला था बंद करने का नोटिस

स्थानीय लोगों ने बताया कि गोह प्रखंड में सरकारी हो या निजी अस्पताल, लापरवाही के चलते मरीजों की मौत आम होती जा रही है. हर बार हंगामे और सड़क जाम के बाद परिजन व प्रबंधन के बीच समझौता कर मामला दबा दिया जाता है. बताया जाता है कि पिछले सप्ताह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर कुमार ने भी इस निजी अस्पताल के संचालक को क्लिनिक बंद करने का पत्र जारी किया था. इसके बावजूद अस्पताल का संचालन जारी था.

अस्पताल संचालक व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

थानाध्यक्ष मो इरसाद ने बताया कि मृतक के परिजन संजय पांडेय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमें अस्पताल संचालक चिकित्सक अमरेंद्र कुमार सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपित बनाया गया है. इधर, सिविल सर्जन डॉ लालसा सिन्हा के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर कुमार, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर और थानाध्यक्ष मो इरसाद की मौजूदगी में उक्त अस्पताल को सील कर दिया गया. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में गोह के निजी क्लिनिकों में लगातार मौतें हो रही है. ऐसे में सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है