पंचायत रोजगार सेवक संघ का किया गया गठन
सुबोध बने अध्यक्ष संजय तिवारी को सचिव की जिम्मेदारी
सुबोध बने अध्यक्ष संजय तिवारी को सचिव की जिम्मेदारी अंबा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय भवन के सभागार में पंचायत रोजगार सेवक की बैठक की गयी. बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के रोजगार सेवक शामिल हुए. इस दौरान कार्य के दौरान आ रही विभिन्न तरह की कठिनाइयों पर चर्चा की गयी. इस क्रम में रोजगार सेवक संघ का प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन करते हुए सर्वसम्मति से सुबोध कुमार सिंह को प्रखंड अध्यक्ष तथा संजय कुमार तिवारी को सचिव बनाया गया. इसके साथ ही रोजगार सेवक शेखर कुमार को उपाध्यक्ष व रोजगार सेवक ओमप्रकाश कुमार कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंप गई. उपस्थित रोजगार सेवकों ने कहा कि हम सभी अल्प मानदेय पर कार्य करते हैं. इस दौरान हम सभी को कई तरह की समस्याओं से जुड़ना पड़ता है. इसके लिए संगठन जरूरी है. बैठक के दौरान सरकारी निर्देशों के अनुरूप बेहतर तरीके से कार्य करने पर चर्चा की गई. अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि आप सभी द्वारा जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उसे पूरी तरह निर्वहन करने का प्रयास करूंगा. इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक प्रदीप कुमार मिश्रा, अविनाश कुमार, शांति कुमारी, राधेश्याम कुमार, प्रदीप कुमार, सुदर्शन कुमार, शैलेश कुमार, राजू रंजन कुमार, करण कुमार, अरुण कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
