गणित में प्राची, अंग्रेजी में मनोज व हिंदी में राजेश का टीएलएम सबसे बेहतर
AURANGABAD NEWS.कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिंतावन बिगहा में शनिवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सीआरसी संचालक सह स्कूल के प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार सिंह ने टीएलएम मेला के महत्व के बारे में बताया.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिंतावन बिगहा में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन
कुटुंबा.
कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिंतावन बिगहा में शनिवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सीआरसी संचालक सह स्कूल के प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार सिंह ने टीएलएम मेला के महत्व के बारे में बताया. टीएलएम में मध्य विद्यालय चिंतावन बिगहा, मध्य विद्यालय रसलपुर, मध्य विद्यालय बेदौलिया, मध्य विद्यालय लभरी, प्राथमिक विद्यालय ओर आदि स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया. शिक्षकों ने कक्षा एक से पांच तक के हिंदी ,अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण के लिए बनाये गये टीएलएम को प्रदर्शित किया. निर्णायक मंडल में शामिल शिक्षकों ने प्रदर्शनी में लगाये गये सभी टीएलएम का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए विहित प्रपत्र में रेटिंग किया.प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला में शामिल होंगे शिक्षक
हिंदी ,अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण विषय के लिए बेहतर टीएलएम तैयार करने वाले शिक्षक प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. समन्वयक रामाधार सिंह ने बताया कि गणित विषय के लिए मध्य विद्यालय लभरी के शिक्षिका प्राची कश्यप का टीएलएम सबसे बेहतर रहा. इसी तरह अंग्रेजी विषय के लिए मध्य विद्यालय चिंतावन बिगहा के शिक्षक मनोज कुमार सिंहा, हिंदी के लिए मध्य विद्यालय रसलपुर के शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता और पर्यावरण विषय के लिए चिंतावन बिगहा के रूपम कुमारी के टीएलएम का चयन पहले स्थान पर किया गया. पर्यावरण में प्राथमिक विद्यालय ओर के उपेंद्र कुमार सिंह, हिंदी में मध्य विद्यालय चिंतावन बिगहा के अवधेश पासवान, अंग्रेजी में मध्य विद्यालय बेदौलिया के मनीष कुमार व गणित में मध्य विद्यालय चिंतावन बिगहा के गुप्ता भगत दूसरे स्थान पर रहे. हिंदी विषय के लिए मध्य विद्यालय लभरी के सलोनी गुप्ता व गणित के लिए मध्य विद्यालय रसलपुर के शिक्षक शंभू ठाकुर का तैयार किया गया टीएलएम तीसरे स्थान पर रहा. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित उत्कृष्ट टीएलएम के शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल व मोमेंटो प्रदान किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
