सूर्य नगरी के विकास में भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को मिला सम्मान
समिति के अध्यक्ष व पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, सचिव दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, धीरेंद्र रंजन, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह आदि लोगों ने कहा कि यह सम्मान जिला प्रशासन के सहयोग से देव के लोगो की आकांक्षा अभिलाषा बन चुकी मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए है
देव. धार्मिक नगरी देव के भाष्कर रिसॉर्ट में भगवान श्री सूर्य नारायण सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. देव के सर्वांगीण विकास में सकारात्मक पहल करने के लिये जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, उप विकास आयुक्त अभयेन्द्र मोहन सिंह, एडीएम ललित भूषण, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दो अमित कुमार, स्काउट्स एंड गाइड के श्रीनिवास, अंचलाधिकारी दीपक कुमार, थानाध्यक्ष देव कुमार सौरभ सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया. समिति के अध्यक्ष व पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, सचिव दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, धीरेंद्र रंजन, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह आदि लोगों ने कहा कि यह सम्मान जिला प्रशासन के सहयोग से देव के लोगो की आकांक्षा अभिलाषा बन चुकी मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए है. लगभग 24 वर्षो से देव के लोगो की चिर प्रतीक्षित मांग थी कि देव में रिंग रोड का निर्माण हो. स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स बनाये जाये. मेडिकल कॉलेज बने, ताकि देव का विकास हो. तमाम मांगें पूरी हो गयी. ऐसे में देव के लोगों में प्रसन्नता का माहौल कायम हो गया है. आम लोगों की उम्मीदों को पूरी करने में डीएम ने सकारात्मक भूमिका निभायी. कार्यक्रम के दौरान प्रो अरुण कुमार सिंह द्वारा आगत अतिथियों के सम्मान में उत्कृष्ट स्वागत गान प्रस्तुत की गयी. लोक गायक सनोज सागर एवं अंकित सिन्हा को डीएम ने सम्मानित किया. मौके पर समिति के मनोज कुमार चौरासिया, दिलीप राज, महेश कुमार पाल, मनीष परमार, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहिल, उपाध्यक्ष गोलु गुप्ता, मो अहमद राजा, सुधीर कुमार सिंह चंद्रवंशी, शिव ऋंगार समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष, डॉ संतोष भारती, प्रोजेक्ट कन्या उच्च 2 विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार, भगवान श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय देव के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, अमरेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, बसंत कुमार तिवारी, वीरेंद्र यादव, विनोद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्रा, सोनू कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार सिंह, मुखदेव राम, प्रमोद कुमार सिंह, जवाहर चौधरी, रूपेश कुमार, बलराम सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
