शिवा गम्हरिया के आहर में डूबने से वृद्ध की मौत

सुबह में निकले थे टहलने, आहर के किनारे पैर फिसलने से हुई घटना

By SUJIT KUMAR | January 13, 2026 5:48 PM

सुबह में निकले थे टहलने, आहर के किनारे पैर फिसलने से हुई घटना औरंगाबाद/रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के शिवा गम्हरिया गांव स्थित आहार में डूबने से 76 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी जगन्नाथ यादव के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि जगन्नाथ यादव प्रतिदिन की तरह मंगलवार की अहले सुबह घर से टहलने निकले थे. वे रोजाना गांव के दक्षिण दिशा की ओर लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित आहर की ओर तरफ टहलने जाते थे. मंगलवार की सुबह भी वे पैदल ही आहार की ओर गये थे. किसी तरह आहार के किनारे चलते समय उनका पैर फिसल गया, जिससे वे संतुलन खो बैठे और आहर में गिर गये. डूबने से उनकी मौत हो गयी. काफी देर तक जब जगन्नाथ यादव घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता होने लगी. वहीं कुछ घंटों बाद गांव के ही कुछ लोग आहर की ओर टहलने पहुंचे, जहां उन्होंने आहर में एक शव उतराते देखा. इसके बाद उनलोगों ने शोर मचाया. शोरगुल सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. जब शव को करीब से देखा गया तो उसकी पहचान जगन्नाथ यादव के रूप में हुई. शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल कासमा थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कासमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आहर में शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से आवश्यक पूछताछ के उपरांत कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि मृतक जगन्नाथ यादव अत्यंत गरीब परिवार से थे. उनके परिवार में दो पुत्र हैं, जो गांव में रहकर खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. वृद्ध की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. जानकारी मिलने पर लोहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए जिला प्रशासन से आपदा राहत योजना के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग की. कासमा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वृद्ध की असामयिक मौत पर दिनेश यादव, मिथुन यादव, राम इकबाल यादव, भुनेश्वर यादव सहित अन्य ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है