राष्ट्र गौरव प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच एवं जनहित मंच
पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच व जनहित मंच ने आयोजित किया कार्यक्रम दाउदनगर. पटवा टोली स्थित दुर्गा क्लब में स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय युवा मंच एवं जनहित मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस, राष्ट्र गौरव प्रतियोगिता परीक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार एवं बालिका इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र नाथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए. इधर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. राष्ट्र गौरव प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. शहीद प्रमोद सिंह ग्रुप से किड्ज गार्डेन पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रिया कुमारी, यश ई स्कूल के छात्र शौर्य केसरी व सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र संतोष कुमार, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ग्रुप से ज्ञान गंगा इंटर स्कूल के ओमप्रकाश कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर के आयुष कुमार, किड्स गार्डन पब्लिक स्कूल के रविंद्र कुमार तथा वीर सावरकर ग्रुप से पारामाउंट साइंस इंटर स्कूल के मोनू कुमार, इसी स्कूल के प्रिंस कुमार और महर्षि दयानंद सरस्वती पुस्तकालय के आयुष पांडेय ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों ग्रुप के टॉप 20 में आये प्रतिभागियों को विशेष सम्मान एवं परीक्षा में शामिल अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र, स्वामी विवेकानंद की जीवनी से जुड़ी पुस्तक, मेडल एवं अन्य प्रदान किया गया. विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया. राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाबू अमौना की प्रधान शिक्षिका उपमा कुमारी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माता सावित्रीबाई फुले उत्कृष्ट शिक्षा सम्मान, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गोह के पत्रकार मणिकांत पांडेय को रोहित सरदाना उत्कृष्ट युवा पत्रकार, लोक संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मध्य विद्यालय सलेमपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं लोकगायक मनोज मंजुल को शारदा सिन्हा उत्कृष्ट युवा लोक संगीत रत्न व युवा दिव्यांग शंकर कुमार पटेल को उत्कृष्ट एवं प्रेरणादायक कार्य के लिए शहीद जगतपति उत्कृष्ट युवा पुरस्कार 2026 से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनिवास व संचालन अजय पांडेय व विश्वजीत मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जनहित मंच के सचिव वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने किया. आयोजन को सफल बनाने में धीरज पाठक, अभय कुमार पांडेय, अजय कुमार मिश्रा, कुणाल किशोर, कोमल रानी, सुनील प्रसाद, संदीप,साकिर, साजिद, रवि, आकाश मिश्रा, राहुल कुमार, वार्ड पार्षद राधा रमन पुरी, शिवपूजन कुमार आदि लोगों ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
