भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहें नर्सिंग छात्र

इस क्षेत्र में मेधाओं की कमी नहीं है

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:01 PM

मदनपुर. प्रखंड के देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बुधवार को फेयरवेल समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया. जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को गीत संगीत के माध्यम से शानदार विदाई दी. शिक्षकों ने छात्रों को विदाई समारोह में अपने करियर और भविष्य की नयी चुनौतियों से रूबरू कराया. छात्र-छात्राओं में एक ओर जहां कार्यक्रम को लेकर उत्साह नजर आ रहा था वहीं सीनियर्स की विदाई को लेकर उनके मन में उदासी भी थी. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिपार्ड गया के भाषा पीठ के संयोजक सच्चिदानंद प्रेमी ने कहा कि नर्सिंग सेवा का क्षेत्र है. ऐसे में कॉलेज के बाद आपके पास इस क्षेत्र में चुनौतियों के साथ विभिन्न अवसर भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि यह जिला भगवान सूर्य का क्षेत्र है. इस क्षेत्र में मेधाओं की कमी नहीं है. यह उर्वर क्षेत्र है. इस संस्थान में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना और संस्कार भी गढ़ा जाता है. कॉलेज के अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि इस कॉलेज से कोर्स कर सैकड़ों छात्र-छात्राएं सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियां कर रहे हैं. अब यहां से आपकी जिम्मेदारियों की एक नयी शुरुआत हो रही है. फेयरवेल समारोह बीएससी नर्सिंग (2019–23), जीएनएम (2020-23) एवं एएनएम (2021–23) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान संस्थान से उत्तीर्ण होकर नर्सिंग के क्षेत्र में प्राइवेट या गवर्नमेंट नौकरी प्राप्त कर चुके छात्र कुंदन कुमार, आशुतोष कुमार, राजेश कुमार, अंशु प्रिया, रुस्तम, अनीश कुमार, सुप्रिया कुमारी एवं अर्चना भारती के साथ 55 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत विभिन्न प्रकार के डांस प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में ब्रजेंद्र गुप्ता, रवि राज कुमार, निक्की कुमारी, कंचन सिन्हा, शीलू केवट, रिचू कुमारी, पूर्णिमा पटेल, रूबी कुमारी, अंजनी कुमारी, निधि कुमारी, रेणु कुमारी, चंदन कुमार, आकृति कुमारी, सोनाली कुमारी, जितेंद्र कुमार एवं बब्लू कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version