कुख्यात नक्सली उमेश यादव गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस कर रही थी तलाश
वैसे वह अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव का रहने वाला है
दाउदनगर/गोह. औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली उमेश यादव पकड़ा गया. वैसे वह अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने साझा की है. उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को बंदेया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त उमेश यादव अपने घर महम्मदपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा हैं. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से नक्सली उमेश यादव के घर को घेराबंदी करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा गया एवं सत्यापन के उपरांत उक्त नक्सली उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त नक्सली के खिलाफ बंदेया थाना में 16 जून 2017 को कांड संख्या-12/17 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सली ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
