सैकड़ों समर्थकों के साथ नीरज राजपा में हुए शामिल

राजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन मजबूती पर चर्चा

By SUJIT KUMAR | September 13, 2025 5:28 PM

राजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन मजबूती पर चर्चा

औरंगाबाद कार्यालय. शनिवार को औरंगाबाद के एक रिसॉर्ट में बिहार गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय जनलोक पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता बैठक आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश सचिव देवेश सिंह, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव निभा सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज, रविरंजन सिंह, कमलेश सिंह आदि शामिल थे. कार्यकर्ता सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने संगठन मजबूती का आह्वान किया. प्रदेश स्तरीय नेताओं ने कहा कि राजपा औरंगाबाद जिले में मजबूती के साथ उभरी है. विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़े, ताकि और मजबूती मिल सके. बैठक के दौरान विभिन्न विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा हुई. प्रदेश सचिव देवेश सिंह ने बताया कि दो सप्ताह के भीतर कुटुंबा और औरंगाबाद विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी. बिहार गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा. पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा. राजपा के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा के निर्देशों का कार्यकर्ता पालन कर रहे है.

नवीनगर से पैक्स अध्यक्ष नीरज लड़ेंगे चुनाव

सोनौरा पैक्स के पैक्स अध्यक्ष निरज कुमार सिंह सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनलोक पार्टी (सत्य) में शामिल हो गये. अपने क्षेत्र से समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में औरंगाबाद पहुंचे और गर्मजोशी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर राजपा की सदस्यता ग्रहण की .प्रदेश सचिव देवेश सिंह ने बताया कि नीरज कुमार सिंह को सदस्य बनाकर नवीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए अधिकृत किया गया है. इधर, नीरज ने बताया कि नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में वे मजबूत उपस्थिति दर्ज करायेंगे. राजपा हर हाल में चुनाव जीतेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है