एनडीए सरकार ने किये गये वादे को निभाया : जदयू

सभी पीडीएस डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी एवं कृषि विभाग से जुड़े अन्य निर्णय की कैबिनेट में स्वीकृति दिये जाने का जदयू नेताओं ने स्वागत करते हुए हर्ष जताया है

By SUJIT KUMAR | August 27, 2025 6:42 PM

दाउदनगर. राज्य सरकार द्वारा किसान सलाहकारों के मानदेय में वृद्धि, सभी पीडीएस डीलरों के कमीशन में बढ़ोतरी एवं कृषि विभाग से जुड़े अन्य निर्णय की कैबिनेट में स्वीकृति दिये जाने का जदयू नेताओं ने स्वागत करते हुए हर्ष जताया है. जदयू के वरिष्ठ नेता व तरार पंचायत के मुखिया शशि भूषण सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार ने जो वादा किया उसे निभाया भी है. किसान सलाहकारों के मानदेय 13 हजार से बढ़ाकर 21 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है. पहले ही किसान सलाहकारों से वादा किया गया था कि उनके मानदेय को बढ़ाया जायेगा और यह वादा पूरा हुआ. किसान सलाहकार किसानों के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे. कृषि नवाचार को आगे बढ़ाएंगे एवं किसानों को मजबूत करेंगे. किसान सलाहकार गांव-गांव में कृषि नवाचार के वाहक हैं. वे किसानों को नयी तकनीक, आधुनिक पद्धतियों और वैज्ञानिक खेती की दिशा दिखाते हैं. उनके समर्पण से ही बिहार का कृषि तंत्र सशक्त हो रहा है और किसान अधिक आत्मनिर्भर बन रहे हैं. जन वितरण प्रणाली से जुड़े सभी पीडीएस डीलरों के अधिकारों को सम्मान देते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. अब डीलरों को 137 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन मिलेगा, जो पहले से 47 रुपये की सीधी बढ़ोतरी है. अब सप्ताह में एक दिन की साप्ताहिक छुट्टी भी तय की गई है.यह फैसला डीलरों की निष्ठा, मेहनत और अधिकार को सच्चे मन से मान लेने की दिशा में एक मजबूत कदम है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, प्रखंड प्रवक्ता पप्पू गुप्ता, वार्ड पार्षद सीमन कुशवाहा, विजय पासवान, प्रीतम सिंह चंद्रवंशी, जमुना सिंह, आशुतोष पटेल, रंजीत पांडेय, मो इनामुल, शशि चौरसिया, जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, प्रखंड छात्र अध्यक्ष मंगल चंद्रवंशी, नगर कार्यकारी अध्यक्ष संतोष दबगर, दीनदयाल पटेल, ललन चौधरी, सिंटू पटेल आदि ने भी सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है