नवीनगर- टंडवा मुख्य पथ पर जलजमाव, आवागमन में परेशानी
AURANGABAD NEWS.नवीनगर- टंडवा मुख्य पथ पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रतिनिधि, नवीनगर
नवीनगर- टंडवा मुख्य पथ पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंबुज सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, लवकुश चंद्रवंशी, धीरेंद्र चंद्रवंशी, रमेश सिंह, रोहित सिंह राणा, शशि कुमार सिंह, विकेश कुमार सिंह, यशवंत राठौर, सनी सिंह, मोनू सिंह, ददन सिंह, अजय साहसी, अनूप कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह सड़क नवीनगर व टंडवा का मुख्य पथ है. जिससे प्रखंड मुख्यालय, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, विद्यालय जैसे कई अन्य कार्यों के लिए लोगों का आना-जाना होता है. दरअसल इस मार्ग पर दर्जनों जगहों पर गड्ढे हो गये हैं, जिसमें बारिश का पानी जम गया है. साथ ही कीचड़ जमा है. ऐसे में दो व तीन पहिया वाहन चालकों के अलावा पैदल आने -जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है. साथ ही स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दुर्घटना होने का खतरा भी हमेशा बना रहता है. लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
