अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन से सांसद ने अमृत भारत एक्सप्रेस को किया रवाना
इस ट्रेन का ठहराव औरंगाबाद जिले के महत्वपूर्ण स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर भी सुनिश्चित किया गया है
औरंगाबाद/फेसर. गया से देश की राजधानी नयी दिल्ली को जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन गया-नयी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में नयी सौगात मिली है. अमृत भारत एक्सप्रेस को गयाजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वैसे इस ट्रेन का ठहराव औरंगाबाद जिले के महत्वपूर्ण स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर भी सुनिश्चित किया गया है. गया से जब ट्रेन अनुग्रह नारायण स्टेशन पहुंची तो औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने हरी झंडी दिखा कर आगे के लिए रवाना किया. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे. अमृत भारत ट्रेन को स्टेशन पर पहुंचते ही लोगो में उत्साह का माहौल भर गया. ज्ञात हो कि उद्घाटन यात्रा के बाद इस गाड़ी का नंबर 13697-13698 हो जायेगा. अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित रूप से गया जंक्शन से 28 अगस्त से सप्ताह के प्रत्येक रविवार व गुरुवार को तथा दिल्ली से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को परिचालन होगा. इस ट्रेन में सीलिपर क्लास के आठ डिब्बे और 11 जनरल कोच होंगे. ट्रेन में एक पैंट्रीकार की भी है. ट्रेन नंबर 13697 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस गया से हर गुरुवार व रविवार को शाम 16.30 बजे खुलेगी व 17.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड पहुंचेगी. आये डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू रुकते हुए अगले दिन दोपहर 12 बजे नयी दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 13698 दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली से 14 बजे चल कर अगले दिन 07.43 बजे अनुग्रह नारायण रोड व 08.55 बजे गयाजी पहुंचेगी. इधर सांसद अभय कुशवाहा ने भारत सरकार एवं रेल मंत्री को अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से औरंगाबाद ही नही बल्कि इसके अगल-बगल के जिलो के लोगो को सुविधा होगी. उन्होंने यह भी कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के लिए भी बातचीत लगातार जारी है. मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव इं सुबोध कुमार सिंह, कोऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, संजय यादव, डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, पैक्स अध्यक्ष विनोद मेहता, कुंडल वर्मा, राजेश शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार, युवा नेता विकास यादव, स्थानीय मुखिया लुटूर कुमार सिंह, संतोष मेहता, अशोक यादव, परमेश्वर गोप, सुधीर चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
