मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय, औरंगाबाद में भारी बारिश का अलर्ट
इस महीने में गोह प्रखंड में हुई सबसे अधिक बारिश
इस महीने में गोह प्रखंड में हुई सबसे अधिक बारिश
औरंगाबाद/कुटुंबा. बिहार के दक्षिणी भूभाग में एक बार मॉनसून फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. गुरुवार की दोपहर बाद से पूरा आसमान बादलों से ढंका हुआ है. इस बीच मेघगर्जन गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गयी है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सोमवार यानी 25 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. उन्होंने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज शुक्रवार यानी 22 अगस्त और कल शनिवार 23 अगस्त को औरंगाबाद में भारी से लेकर अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने औरंगाबाद सहित बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. यहां तक कि मेघ गर्जन के साथ अकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.पशुओं को बाहर रखने से करें परहेज
इधर जिला पशुपालन विभाग के वेटेनरी सर्जन डॉ कुमार शैलेंद्र ने बताया कि पशुपालक तेज बारिश के दौरान पशुओं को खुले आसमान के नीचे नहीं बांधे. लगातार पशुओ के वर्षा के पानी से भिंगते रहने से सर्दी-जुकाम बुखार से आक्रांत होने की आशंका रहती है.अब तक गोह में सबसे अधिक बारिश
जिला सांख्यिकीय विभाग से प्राप्त आकड़ो के अनुसार गोह प्रखंड में औसतन से अधिक अब तक 329.4 मिली मीटर बारिश हुई है. वहीं रफीगंज प्रखंड में सबसे कम 138.6 एमएम बारिश हुई है. इसी तरह से सदर प्रखंड में 149.4 एमएम, बारूण में 140.7 एमएम, दाउदनगर में 224.6 एमएम, देव में 139.8 एमएम, हसपूरा में 263.2 एमएम, कुटुंबा में 142.2 एमएम, मदनपुर में 311.6 एमएम, नवीनगर में 238.8 एमएम व ओबरा प्रखंड में 174.2 एमएम बारिश हुई है. अलग-अलग प्रखंडो को देखा जाये तो अब तक यानी 21 अगस्त के पूर्वाह्न आठ बजे तक कहीं औसतन से काफी अधिक और कहीं काफी कम तो कहीं सामान्य बारिश हुई है. इस महीने में हर प्रखंड में 255 एमएम बारिश होना चाहिए था.क्या बताते हैं एसएसओ
एसएसओ ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अगर अलग-अलग प्रखंडों को एक साथ जोड़कर देखा जाये तक अब तक 2253.80 मिली मीटर बारिश हुई है. ऐसे जिला का औसतन बारिश का अनुपात 245.8 एमएम रिकॉर्ड किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
