नाबालिग को शादी का झांसा देकर पहुंचाया राजस्थान, दोस्तों ने किया दुष्कर्म, दो गिरफ्तार
एक नाबालिग को ऑटो चलाने वाले युवक ने पहले प्रेम के जाल में फंसाया, फिर अपने दोस्त के माध्यम से औरंगाबाद ले गया
हसपुरा. थाना क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. उक्त गांव की एक नाबालिग को ऑटो चलाने वाले युवक ने पहले प्रेम के जाल में फंसाया, फिर अपने दोस्त के माध्यम से औरंगाबाद ले गया. वहां से राजस्थान ले जाकर शादी करने का झांसा दिया. इस दौरान कथित प्रेमी के साथ उसके दो दोस्तों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है. जानकारी के मुताबिक पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की को 27 वर्षीय रेयाज अंसारी ने प्रेम जाल में फंसा लिया. जबकि, उक्त युवक की शादी हो चुकी है और उसके बच्चे भी हैं. उसने अपने दोस्त दूसरे ऑटो चालक 22 वर्षीय मो सुहैल अंसारी के सहयोग से पांच सितंबर को नाबालिग को औरंगाबाद बुला लिया. औरंगाबाद में रेयाज पहले से इंतजार कर रहा था. उसके बाद नाबालिग को शादी का सब्जबाग दिखाते हुए उसे विभिन्न स्थानों पर घुमाते हुए राजस्थान ले गया. इस दौरान नाबालिग से रेयाज के तीन दोस्तों ने शारीरिक संबंध भी बनाया. इधर, जब पांच सितंबर की रात युवती घर नहीं लौटी तो छह सितंबर को नाबालिग के पिता ने हसपुरा थाने में लापता होने का आवेदन दिया. पुलिस ने आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की तो नाबालिग को बहलाकर कहीं ले जाने की जानकारी मिली. पुलिस ने आरोपितों पर दबाव बनाया तो गुरुवार को लड़की को हसपुरा बाजार में छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, नाबालिग का बयान कलमबद्ध करने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायालय ने नाबालिग को पिता के साथ घर भेज दिया, जबकि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया. इस संबंध में हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. न्यायालय में दिये गये बयान के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
