सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी 51 वर्षीय दिनेश सिंह के रूप में हुई है

By SUJIT KUMAR | September 22, 2025 6:55 PM

मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के बिशुनगंज गांव में सड़क दुर्घटना में 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी 51 वर्षीय दिनेश सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर मदनपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पता चला है कि गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये थे. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया था. अस्पताल जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है