हंगामे के बीच नारेबाजी कर पंचायत समिति की बैठक का सदस्यों ने किया बहिष्कार

सदस्यों ने प्रमुख व बीडीओ पर मनमानी और हेराफेरी का आरोप लगाया

By SUJIT KUMAR | September 12, 2025 5:43 PM

सदस्यों ने प्रमुख व बीडीओ पर मनमानी और हेराफेरी का आरोप लगाया

गोह. प्रखंड कार्यालय गोह में शुक्रवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी. बैठक में शामिल कई पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख और बीडीओ पर मनमानी और हेराफेरी का आरोप लगाते हुए बैठक से वाकआउट कर नारेबाजी की. हालांकि, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने स्पष्ट किया कि बैठक नियमानुसार हुई और कोरम भी पूरा किया गया. बैठक का बहिष्कार करने वाले सदस्य महेश कुमार, रामकुमार पासवान, रामराज पासवान, रमाकांत शर्मा, बेला कुमारी, मनीष कुमार, गीता देवी, पूनम कुमारी, रामाशीष यादव, मनोज कुमार, नगिना कुमारी, आरती सिंह और सुदर्शन दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत की योजनाओं में गड़बड़ी की जा रही है. 15वीं, षष्टम व पंचम वित्त की योजनाओं में भुगतान के लिए पांच प्रतिशत कमीशन मांगा जाता है. योजनाओं की राशि को मनमाने ढंग से बांटा जाता है और कुछ चुनिंदा लोगों को ही लाभ पहुंचाया जाता है. समिति की बैठकों में आय-व्यय और शेष राशि की पारदर्शी जानकारी कभी साझा नहीं की जाती. वहीं कार्यालय में मरम्मत के नाम पर फर्नीचर, पेंटिंग और एसी की खरीद में धांधली कर धन का दुरुपयोग किया गया है. इसके अलावा प्रोसिडिंग पंजी को बैठक के बाद भी बंद नहीं किया जाता, ताकि बाद में योजनाओं में हेरफेर की जा सके. वैसे उक्त बिंदुओं को आधार बनाकर समिति सदस्यों ने जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, उप विकास आयुक्त, पंचायती राज मंत्री व प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग को प्रतिलिपि भेजकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है.

बीडीओ बोले– बैठक वैध

इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने कहा कि बैठक में 12 सदस्य उपस्थित थे. नियमानुसार यदि पांचवें भाग के सदस्य उपस्थित हो जाते हैं, तो कोरम पूरा माना जाता है. उन्होंने बताया कि बैठक में षष्टम और 15वीं वित्त योजनाओं के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने बताया कि अगली बैठक की तिथि प्रखंड प्रमुख तय करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यवाही पूरी तरह नियमों के अनुरूप हुई है और इसे लेकर किसी तरह की शंका की गुंजाइश नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है