मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे एमडीएम कर्मचारी
बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर औरंगाबाद जिला इकाई के कर्मचारी तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे
औरंगाबाद नगर. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर औरंगाबाद जिला इकाई के कर्मचारी तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की और सरकार का ध्यान दिलाया. मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ जिला इकाई के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार और सचिव अरविंद कुमार चौबे ने बताया कि औरंगाबाद के 13 प्रखंड साधनसेवी, एक लेखापाल व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित 15 कर्मचारी हड़ताल पर है. वैसे पूरे बिहार के 534 कर्मचारी हड़ताल पर डटे है. जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है जब तक वे आंदोलन पर रहेंगे. ज्ञात हो कि 30 अगस्त तक सभी कर्मचारी जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी. तय कार्यक्रम के अनुसार कार्य का बहिष्कार भी किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक सितंबर को सभी कर्मचारी निदेशालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे. दो सितंबर को पटना में धरना देंगे. हड़ताली कर्मचारियों के ही ऊपर मध्याह्न भोजन योजना संचालन की जिम्मेदारी है. कार्य बहिष्कार करने वाले कर्मचारियों में संतोष कुमार सिंह, जुगेरिया शाहीन, अनिल कुमार गुप्ता, आनंद प्रकाश, संजय कुमार, अभय नारायण, अभिषेक ठाकुर, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार मनीष आदि मौजूद थे.
निदेशक ने हड़ताली कर्मचारियों को लौटने का किया आह्वान
मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय के निदेशक विनायक मिश्र ने बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ को पत्र प्रेषित कर हड़ताल स्थगित करने की बात कही है. हालांकि, उनकी बातों का असर होता नहीं दिख रहा है. निदेशक ने पत्र में कहा है कि 19 अगस्त को भी हड़ताल नहीं करने से संबंधित ध्यान दिलाया गया था. मानदेय बढ़ोतरी के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी संघ द्वारा हड़ताल किया जाना उचित नहीं है. मध्याह्न भोजन बच्चों के हित में चलाया जाता है. कर्मचारियों के हड़ताल से मध्याह्न भोजन प्रभावित हो रहा है. ऐसी स्थिति में हड़ताल स्थगित किया जाये. इधर औरंगाबाद जिलाध्यक्ष प्रभाकर कुमार सिंह ने बताया कि जब तक उनकी मांग मानी नहीं जाती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
