कुटुंबा बीडीओ की पटना में इलाज के दौरान मौत

वे अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के कुबड़ी केयाल गांव के रहने वाले थे.

By SUJIT KUMAR | August 16, 2025 7:33 PM

अंबा. औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुंबा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की शनिवार की शाम पटना के मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी़ वे अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के कुबड़ी केयाल गांव के रहने वाले थे. विगत कई दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. इलाज के लिए दिल्ली के किसी अस्पताल में उन्होंने नंबर भी लगाया था. इस दौरान शुक्रवार को की देर रात उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और उनके मुंह और नाक से ब्लड आने लगा. इसके साथ वे कै-दस्त के शिकार हो गये. हालांकि, रात में उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. तबीयत में सुधार नहीं होने पर शनिवार की सुबह उन्होंने इसकी जानकारी कुछ लोगों को दी. जानकारी मिलते ही शनिवार की सुबह स्थानीय निवासी अजय तिवारी व अभिजीत कुमार इलाज के लिए उन्हें रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गये, वहां के चिकित्सकों ने स्थिति खराब देखते हुए बाहर ले जाने का सुझाव दिया. इसके बाद पटना ले गये तथा परिजनों को जानकरी दी. सूचना मिलने पर उनके परिजन भी पटना पहुंच चुके थे. मेदांता हॉस्पिटल में भरती उनका इलाज किया जा रहा था. इलाज के क्रम में ही शाम करीब 4:30 बजे अंतिम सांस ली. साथ गये अभिजीत ने बताया कि वहां के डॉक्टरों ने उनके शरीर में कहीं ब्लड क्लॉट कर जाने की बात कही है.

झंडोत्तोलन व प्रीतिभोज में भी शामिल हुए थे बीडीओ

बीडीओ की मौत की सूचना पर लोग सहज रूप से विश्वास नहीं कर रहे है. विश्वास हो भी कैसे, जब एक दिन पहले स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को झंडोतोलन कार्यक्रम में शामिल थे और स्वस्थ भी दिख रहे थे. इतना ही नहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रात्रि में अंबा थाना परिसर में आयोजित प्रतिभोज में भी वे शामिल हुए थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने तबीयत कुछ ठीक नहीं होने की बात बतायी थी और भोजन भी नहीं किया था. रात में आवास पर जाने के बाद उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गयी, परंतु उन्होंने किसी को इसकी जानकारी तक नहीं दी. इधर, मौत पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी चंद्रप्रकाश आदि ने संवेदना व्यक्त की है. बताया कि अचानक से अच्छे व कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को जाना काफी दुखद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है