बिहार के हर घर तक पहुंचेगी श्री करणी सेना: महिपाल
AURANGABAD NEWS.कलाकार पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच का मामला परिवारिक है, इसे सार्वजनिक मंच पर नहीं लाना चाहिए. इसे आपस में ही सुलझा लेना चाहिए. ये बातें श्री करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कही.
औरंगाबाद शहर.
कलाकार पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच का मामला परिवारिक है, इसे सार्वजनिक मंच पर नहीं लाना चाहिए. इसे आपस में ही सुलझा लेना चाहिए. ये बातें श्री करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कही. वे रविवार को ओबरा के डिहरा पैक्स अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के न्यू एरिया स्थित आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में शमिल होने पहुंचे थे. उन्होंने भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की तारीफ की और कहा कि पवन सिंह वह हस्ती है, जो पांच- सात राज्यों में गणित बिगाड़ने की ताकत रखता है. भाजपा में शामिल होने से पवन सिंह का नहीं भाजपा का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने राजनीतिक दलों पर भी कड़ा प्रहार किया है और कहा कि हम अपने समाज के हैं और अधिकार की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे. हमारे समाज के जो नेता चुनाव जीतने के बाद नेताओं की चरणवंदना करते हैं, उन्हें राजनीति से बेदखल करने का काम करेंगे. श्री करणी सेना बिहार के हर घर तक पहुंचेगी. कार्यक्रम के दौरान पैक्स अध्यक्ष सौरभ ने स्वागत अभिनंदन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
