सिन्हा कॉलेज में रोजगार मेला आज, युवाओं की उम्मीदों को लगेंगे पंख

कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा एवं उप समन्वयक व रोजगार मेला के संयोजक बहादुर भीम कुमार सिंह के नेतृत्व में रोजगार मेला लगेगा

By SUDHIR KUMAR SINGH | September 22, 2025 5:56 PM

औरंगाबाद शहर. शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में 23 सितंबर यानी आज मंगलवार को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. रोजगार मेले के आयोजन से छात्रों को काफी लाभ होगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा एवं उप समन्वयक व रोजगार मेला के संयोजक बहादुर भीम कुमार सिंह के नेतृत्व में रोजगार मेला लगेगा. प्राचार्य ने बताया कि प्रारंभ में 20 कंपनियां रोजगार मेला में भाग लेंगी. जो रोजगार पाने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतर अवसर प्रदान करेंगे. आगे रोजगार मेला के आयाम को बढ़ाया जायेगा. उन्होंने बताया कि त्योहारों के बाद ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से कई छात्र उन्मुख कार्यक्रम का आयोजन शृंखलाबद्ध तरीके से किया जायेगा. इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं का कौशल विकास किया जायेगा. इसमें कई इंटरप्रेन्योर व इनोवेटर भाग लेंगे. महाविद्यालय अपने स्तर से पहली बार रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है. अब सत्र समाप्ति से पहले योजनाबद्ध तरीक से रोजगार मेला लगाया जायेगा. बताया कि ऑफ कैंपस कार्यक्रम के माध्यम से श्रेष्ठ संस्थानों के साथ छात्र-छात्राओं को वार्तालाप करने का अवसर मिलेगा. रोजगार मेला के संयोजक बहादुर भीम कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को इस संस्थान से काफी आशाएं हैं, जहां उनकी उम्मीदों को पंख लगेंगे. ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है