खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत छूट देगी भारत व राज्य सरकार

भारत व राज्य सरकार ने विनोबा भावे की 130 वीं जयंती पर भारत सरकार व बिहार सरकार ने 11 सितंबर से खादी के वस्त्रों पर 25 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है

By SUJIT KUMAR | September 10, 2025 5:01 PM

औरंगाबाद शहर.

भारत व राज्य सरकार ने विनोबा भावे की 130 वीं जयंती पर भारत सरकार व बिहार सरकार ने 11 सितंबर से खादी के वस्त्रों पर 25 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी शहर के रमेश चौक स्थित खादी भंडार के व्यवस्थापक मोहन पांडेय ने दी. श्री पांडेय ने बताया कि यह पहला मौका है कि गांधी जयंती के पूर्व से ही खादी वस्त्रों पर विशेष छूट देना सरकार ने प्रारंभ कर दिया है. कहा कि स्वदेशी वस्त्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार समय-समय पर इस प्रकार की रियायत देती है.खादी वस्त्र न केवल परंपरा और और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है बल्कि इन्हें पहनना स्वास्थ्य और मौसम की दृष्टि से भी माना जाता है. इस मौके पर श्री पांडेय ने अधिक से अधिक वस्त्र खादी वस्त्र खरीदने की अपील जनता से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है