सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी, मामला पहुंचा साइबर थाना

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी के प्रति अपशब्द व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाना गैरकानूनी है

By SUJIT KUMAR | September 3, 2025 7:54 PM

औरंगाबाद नगर.

पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के विरूद्ध एक युवक द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपशब्द पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पूर्व सांसद के कार्यालय प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह ने साइबर थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने विकास यादव द्वारा फेसबुक पर किये गये पोस्ट की प्रति लगाते हुए आवेदन में बताया है कि बुधवार को पूर्व सांसद के कार्यालय में बैठकर फेसबुक देख रहा था. इस क्रम में फेसबुक के माध्यम से पूर्व सांसद के प्रति अपशब्द पोस्ट देखा. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी के प्रति अपशब्द व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाना गैरकानूनी है. श्री सिंह पांच बार सांसद एवं एक बार विधायक रह चुके हैं. उनके लाखों समर्थक है. फेसबुक पर ऐसे पोस्ट किये जाने से उनके समर्थकों की भावना आहत हुई है. ऐसे में किसी भी समय आक्रोश उत्पन्न हो सकता है तथा विधि व्यवस्था बिगड़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है