बच्चों में आरंभ से ही सद्गुणों का समावेशन जरूरी

विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए

औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर में समन्वयक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी संबद्ध विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक के बाद प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि इस सीआरसी में औरंगाबाद के नगरीय क्षेत्र के सभी विद्यालय जुड़े हुए हैं और हर महीने इनके प्रधानाध्यापकों की एक बैठक होगी जिसमें आपसी समन्वय से शिक्षा विभाग के निर्दिष्ट कार्यों को सुगमतापूर्वक संपादित किया जायेगा. साथ ही विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी नवाचार करने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में दस सितंबर से आयोजित होनेवाली अर्धवार्षिक परीक्षा को गरिमापूर्ण एवं विभाग के पत्र के अनुरूप लिए जाने जाने हेतु विशेष चर्चा हुई. परीक्षा को कदाचार मुक्त संपादित करने हेतु युगल मध्य विद्यालय के हेडमास्टर गौरी शंकर सिंह ने विस्तृत जानकारी दी एवं प्रधानाध्यापकों से अपील की कि आरंभ से ही बच्चों में सद्गुणों का समावेशन करें. बैठक में प्रमोद कुमार सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, अमित सिन्हा, मिनाक्षी कुमारी, एकता कुमारी, वंदना कुमारी, मीना कुमारी, नैयर शाहीन, जफर आलम, देवेश भारद्वाज, सुषमा कुमारी आदि प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >