बाजारों में दशहरे की बढ़ रही रौनक, चारों तरफ पूजा की धूम

AURANGABAD NEWS.मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. माता के विभिन्न रूपों को जैसे-जैसे पूजा हो रही है वैसे-वैसे वातावरण भक्तिमय बनता जा रहा है. दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है.

By Vikash Kumar | September 28, 2025 9:57 PM

मदनपुर.

मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. माता के विभिन्न रूपों को जैसे-जैसे पूजा हो रही है वैसे-वैसे वातावरण भक्तिमय बनता जा रहा है. दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है. बाजारों में पूजन सामग्री, वस्त्र व सजावटी सामान की खरीदी जोरों पर है. 0 भक्त पूरे श्रद्धा भाव के साथ माता की पूजा अर्चना में जुटे हैं. वहीं मंदिर को आकर्षक रूप देने को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. शहर के दुर्गा स्थान ,दुर्गा मंदिर और कचहरी रोड में पंडाल को भव्य रूप देने में कारीगर दिन-रात जुटे हैं. मंदिर और आसपास के क्षेत्र को भी रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. मदनपुर प्रखंड के उमगा पहाड़ पर स्थित उमंगेश्वरी मंदिर प्रखंड समेत आसपास के लोगों का आस्था व श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है. उमंगेश्वरी मंदिर के पुजारी मनीष कुमार पाठक ने बताया कि नवरात्र का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सभी दुख और परेशानियां दूर हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है