बारुण में स्कूटी सवार दंपति को ट्रक ने रौंदा, पत्नी की मौत, पति घायल
एनएच 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप हुई घटना, घटना के विरोध में हाइवे जाम कर लोगाें ने जताया आक्रोश
बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया. इस घटना में पत्नी की मौत हो गयी, जबकि पति घायल हो गया. मृतका की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के ही खैरा गांव निवासी दुलारी देवी (55) के रुप में हुई है. घायल पति भुनेश्वर सिंह का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी स्कूटी से घर से डेहरी की ओर जा रहे थे. जैसे ही ब्लॉक मोड़ से डेहरी की ओर मुड़े वैसे ही एक अज्ञात ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया. घटनास्थल पर ही दुलारी देवी की मौत हो गयी. ब्लॉक मोड़ पर दुर्घटना में महिला की मौत के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गयी. आक्रोशितों ने घटना का विरोध करते हुए नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. कुछ ही देर में मृतका के परिजन और गांव वाले पहुंच गये. स्थिति देखते ही चीत्कार उठे. इसके बाद आक्रोशितों ने नारेबाजी शुरु कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर सीओ मंजेश कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार, राजद जिला उपाध्यक्ष डॉ चंदन कुमार पहुंचे और स्थिति का आकलन करते हुए पूरी जानकारी ली. प्रशासनिक टीम ने आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मुआवजे के साथ-साथ ब्लॉक मोड़ पर बंद क्रॉसिंग को खोलने और खैरा से ब्लॉक मोड़ तक बाइपास निर्माण की मांग की.अंततः समाजसेवियों व प्रतिनिधियों की पहल पर आक्रोशित शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बारुण थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
