मानव जीवन में खेल का महत्व अधिक बच्चो के शरीर में आती है स्फूर्ति : परवेज

एम पब्लिक स्कूल छक्कन बाग में हांकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की मनायी गयी जयंती

By SUJIT KUMAR | August 29, 2025 6:26 PM

एम पब्लिक स्कूल छक्कन बाग में हांकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की मनायी गयी जयंती कुटुंबा. खेल एक शैक्षणिक विद्या है व मानव जीवन में खेल का महत्व सबसे अधिक होता है. ये बातें एम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर परवेज आलम ने कही. वे शुक्रवार को अपने एम पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खेल से व्यक्ति के शरीर में स्फूर्ति आती है, वहीं अनुशासन का सीख मिलता है. समाज राज्य व राष्ट्र का नाम रौशन करने के लिए हर बच्चों में भारतीय खेल का ज्ञान होना चाहिए. मालिया एजुकेशन एंड सोशल वेल्फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्घाटन डायरेक्टर के साथ-साथ हेडमास्टर रूमी नाज नूरी ने दीप दान कर किया. इस दौरान हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की चित्र पर पुष्य अर्पित कर उनकी जयंती मनाय गयी. बच्चों के बीच स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, हॉकी, क्रिकेट बैडमिंटन व रेस आदि खेलों के साथ-साथ क्विज प्रतियोगिता भी करायी गयी. खेल में बेहतर करने वाले नर्सरी से सिक्स कक्षा के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. हेडमास्टर ने कहा कि खेल जीवन में अपार संभावनाएं है. मौके पर विवेक मवार, पवन गुप्ता, सचिन कुमार, ब्यूटी कुमारी, मनीषा कुमारी साहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है