तरक्की करनी है तो शिक्षित बनना होगा : केसी सिन्हा

अंबा टाउन हॉल में आयोजित गुरु सम्मान समारोह में 600 शिक्षक हुए सम्मानित

By SUJIT KUMAR | September 7, 2025 6:26 PM

अंबा टाउन हॉल में आयोजित गुरु सम्मान समारोह में 600 शिक्षक हुए सम्मानित अंबा. शहर के टाउन हॉल में रविवार को बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गुरु सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें जिले भर के 135 विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए. प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो केसी सिन्हा व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीके सिंह के साथ राष्ट्रीय सचिव प्रेम रंजन कुमार, पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केएम सुहैल, साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी, संगठन के जिलाध्यक्ष अजय पांडेय, जिला सचिव रिंकू सिंह, मुख्य संरक्षक सत्येंद्र नारायण शर्मा आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अध्यक्षता डॉ शंभू शरण सिंह व संचालन अरविंद कुमार सिंह ने किया. स्कूली बच्चों ने गुरु वंदना की प्रस्तुति दी. वहीं, आरटी कॉन्वेंट स्कूल नवीनगर की छात्रा तमन्ना कुमारी, रितिका कुमारी, काजल कुमारी, पलक, कृशू व खुशबू ने स्वागत गान गाया. अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी प्रस्तुति दी. रवींद्र सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विजय कश्यप, महासचिव संतोष कुमार सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सुकेश कुमार, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव शिवकेश कुमार, सदर प्रखंड सचिव रविशंकर कुमार, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष मो परवेज आलम, लक्ष्य पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नागेंद्र सिंह, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार सिंह, कुटुंबा के संतोष सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, रामजीत सिंह, बालकेश प्रसाद आदि थे. मुख्य अतिथि प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि शिक्षा से मजबूत कोई हथियार नहीं होता. जीवन में तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है. कहा कि राष्ट्रपति का सर्वोच्च पद होता है. अब तक जितने भी राष्ट्रपति हुए हैं, उनमें अधिकतर राष्ट्रपति शिक्षक व प्रोफेसर रहे हैं. यह गौरव की बात है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिला इकाई द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, यह सराहनीय है. उन्होंने संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा की. बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का विस्तार पूरे राज्यभर में है. बिहार के सभी जिलों में हजारों की संख्या में प्राइवेट विद्यालय संगठन से जुड़कर बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम कर रहे हैं. कार्यक्रम में सभी विद्यालय के डायरेक्टर के अलावा दो-दो शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है