प्रेमी से मिलने जाना था महाराष्ट्र के औरंगाबाद, पहुंच गयी बिहार के औरंगाबाद

रमेश चौक पर स्थानीय लोगों ने पूछताछ के बाद किया पुलिस के हवाले

By SUJIT KUMAR | September 15, 2025 6:55 PM

रमेश चौक पर स्थानीय लोगों ने पूछताछ के बाद किया पुलिस के हवाले औरंगाबाद ग्रामीण. झारखंड के जमशेदपुर से महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रेमी से मिलने के लिए निकली दो सहेलियां बिहार के औरंगाबाद पहुंच गयीं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों सहेलियों को नगर थाना को सौंप दिया. नगर थाने की पुलिस जांच पड़ताल के उपरांत दोनों सहेलियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार दो नाबालिग सहेलियां रविवार की शाम अपने घर जमशेदपुर से बाजार जाने के लिए निकलीं. इसके बाद दोनों मॉल से खरीदारी कर प्रेमी से मिलने के लिए जमशेदपुर से बस पकड़कर महाराष्ट्र के औरंगाबाद के लिए निकल पड़ी. हालांकि, दोनों ने महाराष्ट्र के बजाय बिहार के औरंगाबाद वाली बस पकड़ लिया. सोमवार की अहले सुबह बस कंडक्टर ने रमेश चौक पर दोनों को उतार दिया. जब दोनों को कुछ समझ नही आया तो रोने लगी. दोनों को रोते देख स्थानीय लोगों ने कारण पूछा. इसके बाद उन लोगों ने स्थानीय लोगों को अपना कारण बताया. अंतत: डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और दोनों सहेलियों को नगर थाना लेकर चली गयी. नगर थाने की पुलिस जांच पड़ताल के उपरांत घटना की सूचना दोनों सहेलियों के परिजनों को दी. सूचना पर परिजन नगर थाना पहुंच गये. इसके बाद पुलिस दोनों सहेलियों को उनके परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि दोनों सहेलियों का पैतृक गांव बक्सर जिले में है. दोनों अपने परिजन के साथ जमशेदपुर में रहती हैं. बक्सर स्थित पैतृक गांव के ही दो युवक महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जॉब करते है. दोनों का उन लड़कों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों लड़कों ने उन्हें बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद आने को कहा. घर से भागने की फिराक में दोनों सहेलियों ने बाजार करने का बहाना बनाकर घर से निकली. इसके बाद दोनों मॉल में कुछ खरीदारी की और बस पकड़कर रवाना हो गयी. हालांकि रात में घर नही पहुंचने पर दोनों सहेलियों के परिजन परेशान थे. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चला था. जब नगर थाने में दोनों को पाया तो परिजन काफी खुश हुए और नगर थाना व डायल 112 की टीम को धन्यवाद कहा. इसके बाद परिजन दोनों सहेलियों को अपने घर लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है