पत्नी की दीर्घायु जीवन के लिए पति कर रहे तीज व्रत
दाउदनगर शहर के मौलाबाग में एक पति भी अपनी पत्नी के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर पिछले छह वर्षों से तीज व्रत कर रहे हैं
दाउदनगर. सुहागिन महिलाएं अपने पति के दीर्घायु जीवन के लिए हरितालिका तीज व्रत करती हैं, लेकिन दाउदनगर शहर के मौलाबाग में एक पति भी अपनी पत्नी के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर पिछले छह वर्षों से तीज व्रत कर रहे हैं. यह उनका सातवां वर्ष है. शहर के मौलाबाग स्थित बालिका इंटर स्कूल के सामने के निवासी मुन्ना दुबे पिछले छह वर्षों से निर्जला उपवास रखकर तीज व्रत करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि छह वर्ष पहले तक उनकी पत्नी सरिता दुबे अकेले तीज व्रत करती थीं. लेकिन 2019 से दोनों पति-पत्नी साथ में तीज व्रत करते आ रहे हैं. वर्ष 2019 में तीज पर्व के दिन ही पत्नी की तबीयत ठीक नहीं रहने और उनके द्वारा तीज का व्रत करने की जिद पर अड़े रहने के कारण पं रघुवंश मणि पांडेय की सलाह पर पत्नी के लिए तीज का व्रत करना उन्होंने शुरू किया और तब से यह जारी है. सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की रक्षा के लिए तीज व्रत तो करती हैं, लेकिन वे अपनी पत्नी के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन के लिए तीज व्रत करते आ रहे हैं. यानी पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना को लेकर तीज व्रत कर रहे हैं. इससे मन को शांति मिलती है. एक साथ पूजा-पाठ करने में और बेहतर आनंद आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
