अगले वर्ष से महोत्सव का दर्जा मिलने की उम्मीद, राजकीय दर्जा दिलाना उद्देश्य

शहर के पांच स्थानों पर आयोजित तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता का हुआ पुरस्कार वितरण

By SUJIT KUMAR | September 18, 2025 5:37 PM

शहर के पांच स्थानों पर आयोजित तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता का हुआ पुरस्कार वितरण

दाउदनगर. शहर के पांच स्थानों पर आयोजित तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संबंधित मंचों पर किया गया. नगर पर्षद द्वारा नप कार्यालय परिसर में आयोजित जिउतिया महोत्सव का पुरस्कार वितरण किया गया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. उद्घाटन मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, जिला पर्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश कुमार यादव, उप मुख्य पार्षद कमला देवी व अन्य द्वारा किया गया. मौके पर इओ ऋषिकेश अवस्थी, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद, शिव कुमार, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद पार्षद संगीता देवी, सोनी देवी, जय गोविंद प्रसाद, एहसान अहमद, सीमन कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, सियाराम सिंह, जहांगीर कुरैशी, अमित कुमार, संतोष कुमार, अवकाश प्राप्त अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं वरिष्ठ रंगकर्मी द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरु जी, शिक्षाविद डॉ एसपी सुमन सहित अन्य लोग उपस्थित थे. संचालन शंभू कुमार ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गयी. ज्ञान दीप समिति पुराना शहर चौक एवं कसेरा टोली में कांस्यकार पंचायत समिति द्वारा आयोजित नकल अभिनय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. पटवा टोली इमली तल चौक पर विद्यार्थी चेतना परिषद द्वारा आयोजित नकल अभिनय प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन एवं परिणाम का लोकार्पण मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी, उप मुख्य पार्षद कमला देवी, थानाध्यक्ष विकास कुमार, वार्ड पार्षद रीमा देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गणेश प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर कुरैशी, संस्था के संयोजक ममतेश कुमार, अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, सचिव राजेंद्र प्रसाद चौधरी सहित अन्य लोगों के द्वारा किया गया. संचालन संदीप कुमार तांती ने किया. परिणाम के लोकार्पण के बाद पुरस्कार वितरण किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. एकता संघ समिति पुराना शहर द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन भी मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया. नगर पर्षद के स्टैंडिंग कमिटी सदस्य भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटू मिश्रा ने पुरस्कार वितरण किया.आयोजन को सफल बनाने में राहुल कुमार, प्रीतम कुमार, हरीश मेहता, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, डब्लू कुमार सहित सभी सदस्यों ने भूमिका निभायी.

कला एवं संस्कृति विभाग ने नगर पर्षद से मांगा प्रतिवेदन

एकता संघ समिति के मंच पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि दाउदनगर के जिउतिया को अगले वर्ष तक महोत्सव का दर्जा मिल जायेगा. उनके द्वारा विभागीय मंत्री से अनुरोध किया गया था. कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा नगर पर्षद से प्रतिवेदन की मांग की गयी है. उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि इससे पहले जिउतिया के बारे में कोई भी जनप्रतिनिधि दाउदनगर से बाहर किसी को बताया ही नहीं करते थे. स्टेज पर भाषण देते थे और और स्टेज की बात स्टेज तक की सीमित रह जाती थी. वे नीचे उतरने के बाद भूल जाते थे. इसकी पहल तक नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि अभी महोत्सव के लिए प्रक्रिया आगे उन्होंने बढ़ाया है. महोत्सव का दर्जा मिलने के बाद राजकीय दर्जा देने के लिए पर्यटन विभाग से बात करेंगे और आगे रणनीति तैयार की जायेगी. उन्होंने अपने कार्यकाल की विकासात्मक उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए विरोधियों पर भी निशाना साधा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है