राष्ट्रीय खेल दिवस पर याद किये गये हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद
अखंड ज्योति प्रज्वलित कर खेल महोत्सव 2025 का औपचारिक शुभारंभ किया
औरंगाबाद कार्यालय. शुक्रवार को इनडोर स्टेडियम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मेजर ध्यानचंद की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की तथा अखंड ज्योति प्रज्वलित कर खेल महोत्सव 2025 का औपचारिक शुभारंभ किया. तत्पश्चात् उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का उद्घाटन किया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और खेल प्रेमियों ने सक्रिय भागीदारी की. इस आयोजन में जिला खेल पदाधिकारी कुमार पप्पु राज के साथ-साथ विभिन्न खेल संघों के सदस्य, शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं और जिले के वरिष्ठ तथा युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे. आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया, ताकि खेल महोत्सव का वातावरण प्रेरणादायक और उत्साहपूर्ण बना रहे. खेल महोत्सव 29 अगस्त से 31 अगस्त तक यानी तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कराटे, योग, मलखम, टग ऑफ वार (रस्साकशी), स्पून रेस, पिट्टो, बास्केटबॉल, शतरंज सहित अन्य पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों का आयोजन किया जायेगा. इसमें जिले के नामचीन खिलाड़ी, सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इसके अतिरिक्त, इनडोर स्टेडियम में हीरो एशिया पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 के मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए फैन पार्क की भी व्यवस्था की गई है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता का अनुभव प्राप्त होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक विकास और अनुशासन के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने, टीम भावना बनाये रखने और खेल भावना का पालन करने की प्रेरणा दी. साथ ही, उन्होंने सरकार की मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना की जानकारी साझा की और खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
