पथरा में भीमराव आंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन
AURANGABAD NEWS. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डॉ भीमराव आंबेडकर टू आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने भूमि पूजन किया. यह निर्माण देव प्रखंड अंतर्गत दुलारे पंचायत के पथरा गांव में होना है.
आज मुख्यमंत्री करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
अंबा.
कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डॉ भीमराव आंबेडकर टू आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने भूमि पूजन किया. यह निर्माण देव प्रखंड अंतर्गत दुलारे पंचायत के पथरा गांव में होना है. भूमि पूजन के दौरान पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधि व सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके प्रयास से कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन डॉक्टर भीमराव आंबेडकर टू आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाना है. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पहरा गांव में निर्माण कार्य जारी है. देव प्रखंड अंतर्गत दुलारे पंचायत के पथरा गांव में निर्माण को लेकर निविदा व अन्य विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं नवीनगर प्रखंड अंतर्गत निर्माण को लेकर निविदा की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही नवीनगर प्रखंड में भी निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में वंचित वर्ग के बच्चों की पढ़ाई के लिए मील का पथर साबित होगा. तीनों विद्यालय के निर्माण होने से कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2160 बच्चों को एक साथ रहने और पढ़ने की निशुल्क सुविधा मिलेगी. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कराये जा रहे अन्य विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि आपकी हर समस्या के समाधान के लिए हम तत्पर हैं. विधायक ने बताया कि विद्यालय भवन के निर्माण पर 46 करोड़ सात लाख 97 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे.720 आसन वाला होगा विद्यालय
डॉ भीमराव आंबेडकर 10 प्लस टू आवासीय विद्यालय 720 आसन वाला होगा. जहां इंटरमीडिएट तक के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रहने खाने की व्यवस्था भी होगी. विद्यालय भवन के अलावा हॉस्टल एवं टीचर क्वार्टर का निर्माण भी कराया जाना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय भवन का निर्माण जी प्लस टू कराया जायेगा. इसके अलावा बालक व बालिका के लिए अलग-अलग जी प्लस चार भवन का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही शिक्षक को रहने के लिए जी प्लस चार टीचर क्वार्टर एवं अन्य कर्मियों को रहने के लिए जी तीन स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कराया जायेगा.आज मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पूर्व सरकार की ओर से विकास योजनाओं को पूरा करने की कार्रवाई में तेजी लायी गयी है. जानकारी के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई पूर्ण योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं कई योजनाओं का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ करने की हरी झंडी दिखायी जायेगी. कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री देव में बनने वाले 720 आसन वाले डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इधर, उपकार दाउदनगर में निर्मित पुरुष कक्षपाल और महिला कक्षपाल का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना है. इतना ही नहीं विजयादशमी दुर्गा पूजा के दिन दो अक्टूबर को पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है. पंचायती राज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में छह से अधिक पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे. लोकार्पण के बाद पंचायत से जुड़े कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. इससे ग्रामीणों को काफी सहुलियत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
