श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल फाॅर्मेसी कॉलेज में फ्रेशर्स एंड फेयरवेल सेलिब्रेशन संपन्न

मैथिली संस्कृति पर आधारित बिहार का पारंपरिक लोक नृत्य झिझिया पर छात्राओं ने दी प्रस्तुति

By SUJIT KUMAR | August 30, 2025 3:58 PM

मैथिली संस्कृति पर आधारित बिहार का पारंपरिक लोक नृत्य झिझिया पर छात्राओं ने दी प्रस्तुति औरंगाबाद कार्यालय. श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में शनिवार को फ्रेशर्स एवं फेयरवेल सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन श्री भागवत प्रसाद सिंह ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अभय कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत में फाॅर्मेसी के छात्र राहुल अंचल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. डायरेक्टर ने कहा कि धन का अभिप्राय सिर्फ रुपये, पैसे, सोना, चांदी, हीरा, मोती, जवाहरात से ही नहीं होता है. धन का एक मतलब माता-पिता, परिवार, संगी साथी, सहयोगी, ज्ञान, शिक्षा, शिक्षक, साधन, सुविधाएं आदि भी है. क्षणिक सुख वास्तविक सुख नहीं होता है. जीवन का मूल मंत्र सही दिशा में परिश्रम करना होता है. आपका परिश्रम कभी निष्फल नहीं होगा. यदि आपने लगन से मेहनत किया है तो एक न एक दिन जरूर सफलता हासिल होती है. श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि साहस व आत्मविश्वास के साथ अपने सारे काम समयबद्ध तरीके से करने पर आधी समस्या का समाधान हो जाता है. इससे पहले श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के प्राचार्य डॉ विवेक कुमार सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में संघर्ष करके मेहनत से पढ़ाई कर लेने से आपका भविष्य बेहतर बन जायेगा. इधर, छात्र-छात्राओं ने मैथिली संस्कृति पर आधारित बिहार का पारंपरिक लोक नृत्य झिझिया प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. छठ पूजा पर आधारित गीत शीतल एवं समूह ने, स्वास्थ्य जागरूकता पर नाटक रंधीर एवं समूह ने तथा समूह नृत्य पुष्पा कुमारी, शशि कुमार, विकास एवं समूह ने प्रस्तुत किया. मंच संचालन छात्र हिमांशु मिश्रा एवं छात्रा अंजलि पाठक ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन फार्मेसी कॉलेज के शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने किया. प्राचार्या डॉ सीजी थॉमस ने कहा कि किसी भी पाठ्यक्रम में डिग्री प्राप्त करना और उसके बारे में जानकारी रखना दोनों अलग-अलग बात है. विषय के बारे में जानकारी रहने हमारा रास्ता आसान हो जाता है. मौके पर नर्सिंग कॉलेज के विभागाध्यक्ष पंकज कुमार सोनी, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष जय प्रकाश पाल, फार्मेसी कॉलेज के विभागाध्यक्ष मनीष कुमार, विकास चौबे, ब्रजेंद्र कुमार, डॉ रितेश कुमार, डॉ कमलेश पांडेय, मनीष कुमार, विनय कुमार, अभिषेक मिश्रा, राम विजय चौरसिया, मुकेश कुमार सिंह, बब्लू कुमार, शिवशंकर, अर्जुन, रामाशीष, लालदेव यादव, मनीषा कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है