नवाचारी शिक्षा के लिए औरंगाबाद के चार शिक्षक राज्यस्तर पर सम्मानित
AURANGABAD NEWS.औरंगाबाद जिले के तीन शिक्षक और एक शिक्षिका को “द टीचर फ्यूचर मेकर्स” की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह–2025 में नवाचारी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
औरंगाबाद/गोह .
औरंगाबाद जिले के तीन शिक्षक और एक शिक्षिका को “द टीचर फ्यूचर मेकर्स” की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह–2025 में नवाचारी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह 14 दिसंबर को पटना स्थित बिहार विधान परिषद के उप भवन सभागार में आयोजित हुआ था. कार्यक्रम में बिहार के सभी 38 जिलों से चयनित कुल 158 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सम्मानित शिक्षक वे हैं, जिन्होंने सरकारी विद्यालयों में कार्यावधि के बाद नवाचार आधारित शैक्षणिक गतिविधियों को डिजिटल माध्यमों से प्रभावी ढंग से प्रसारित किया. इनमें शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित चित्र, वीडियो, टेक्स्ट एवं अन्य रचनात्मक क्रियाकलाप अपलोड कर बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन करना शामिल रहा. औरंगाबाद जिले से रंजीत कुमार सिंह (मध्य विद्यालय अमारी-2, गोह), प्रधान शिक्षक सुनील कुमार प्रजापति (नवप्राथमिक विद्यालय इमामगंज, ओबरा), शिक्षिका प्रियंका कुमारी (नवप्राथमिक विद्यालय मस्तलीचक, ओबरा) और राहुल कुमार (मध्य विद्यालय तेंदुआ हरिकेश, ओबरा) को शिक्षक प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
