कार्यपालक सहायक, रोजगार सेवक व मीटर रीडर की मांगों को लेकर डिप्टी सीएम से मिले पूर्व सांसद

विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सप्ताह आंदोलन कर रहे थे कार्यपालक सहायक

By SUJIT KUMAR | September 12, 2025 7:16 PM

विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सप्ताह आंदोलन कर रहे थे कार्यपालक सहायक

औरंगाबाद नगर. कार्यपालक सहायक ,रोजगार सेवक एवं मीटर रीडर से जुड़े कर्मियों की मांगों से पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अवगत कराया है. उन्होंने कार्यपालक सहायक सेवा संघ, मीटर रीडर एवं रोजगार सेवक से जुड़े मांगों की प्रति डिप्टी सीएम को उपलब्ध कराते हुए कर्मियों के पक्ष में सकारात्मक पहल करने की मांग की. सांसद द्वारा पहल किए जाने से कार्यपालक सहायक द्वारा किए जा रहे मांग पर सरकार द्वारा सकारात्मक पहल की उम्मीद जगी है. सेवा नियमित, राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान समेत विभिन्न मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक पिछले सप्ताह आंदोलन कर रहे थे. इस क्रम में उनके द्वारा काला बिल्ला लगाकर कार्यालय में कार्य किया गया तो गत रविवार को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था. इसके साथ ही कैंडल मार्च निकाल कर भी कार्यपालक सहायकों ने अपनी आवाज बुलंद की थी. इस क्रम में पूर्व सांसद, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू व जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा था. अंबा के कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को भी मांग पत्र सौपा था. इधर, लोजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा भेजे गये मांग पत्र के आलोक में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा सरकार को अवगत कराया गया है. मांग पत्र के आलोक में पूर्व सांसद व लोजपा जिलाध्यक्ष द्वारा पहल किए जाने से कार्यपालक सहायकों ने हर्ष जताया है.

ये है मांगें

कार्यपालक सहायक की मांग में सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाना, स्वास्थ्य, कृषि, अपराध अनुसंधान, पुलिस विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मी के सेवा स्थाई की प्रक्रिया को अपनाते हुए कार्यपालक सहायकों भी सेवा स्थाई का लाभ दिया जाना, पूर्व में हटाए गए कार्यपालक सहायकों का समायोजन किया जाना, सेवा स्थाई होने तक पे-मैट्रिक्स के आधार पर वेतन निर्धारण किया जाना, पूर्व के हड़ताल की अवधि को अवकाश में समायोजित करते हुए मानदेय का भुगतान किया जाना, इपीएफ का आच्छादन नियुक्ति तिथि से किया जाना, चिकित्सा का लाभ दिया जाना, कार्यपालक सहायक के पद की योग्यता मैट्रिक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट किया जाना, सेवा के दौरान मृत्यु होने पर आश्रित को अनुकंपा के तहत नौकरी दिया जाना, कार्यपालक सहायक की नियोजन की प्रक्रिया पुणः शुरू करना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है