फुटबॉल खेल के साथ-साथ भाईचारे और सहयोग का प्रतीक : इस्लाम
दाउदनगर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन, फाइनल मुकाबले में गया कॉलेज ने एएनएस कॉलेज, नवीनगर को 1–0 से पराजित किया
फोटो-57-पुरस्कृत होते विजेता टीम दाउदनगर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन फाइनल मुकाबले में गया कॉलेज ने एएनएस कॉलेज, नवीनगर को 1–0 से पराजित किया दाउदनगर. मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के तत्वावधान में दाउदनगर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में गया कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एएनएस कॉलेज, नवीनगर को 1–0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया. बरसात के बीच खेले गये इस मुकाबले ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों का उत्साह दोगुना कर दिया. गया कॉलेज के निर्णायक गोल ने जीत सुनिश्चित की. समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिवदेनी साह कॉलेज, कलेर (अरवल) प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अनिवार्य हिस्सा है. यही बच्चे कल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी हैं. उचित प्रशिक्षण और परिश्रम से ये खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. दाउदनगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एमएस इस्लाम ने कहा कि यह टूर्नामेंट खेल के साथ-साथ भाईचारे और सहयोग का प्रतीक है. पीआरओ डॉ देव प्रकाश ने खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि फुटबॉल केवल खेल नहीं, बल्कि जीवन का दर्शन है. मंच संचालन सहायक प्राध्यापक प्रो. आकाश कुमार ने किया. खेल संचालन का दायित्व सहायक प्राध्यापक डॉ अभिषेक भगत निभाया. आयोजन को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक डॉ इंदु भूषण सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया. पूरे आयोजन में एनएसएस वॉलिंटियर्स का सराहनीय योगदान रहा. स्वागत गान और कुलगीत कला सृजन इकाई की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ. रोजी कांत ने किया. विजेता गया जी कॉलेज और उपविजेता ए.एन.एस. कॉलेज, नवीनगर की टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किये गये. ट्रॉफी पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
