कस्तुरीपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 40 बीघा फसल जलकर खाक

दमकल की टीम पहुंची और करीब पांच घंटे की कड़ी में मशकत के बाद आग पर काबू पायी

By SUJIT KUMAR | April 23, 2025 6:25 PM

ओबरा.

प्रखंड के खुदवां पंचायत के कस्तूरीपुर गांव में हाइटेंशन तार से शॉर्ट सर्किट के बाद निकली चिंगारी ने तबाही मचायी. 40 बीघा का फसल जलकर खाक हो गया. हालांकि, घटना की सूचना पर दमकल की टीम पहुंची और करीब पांच घंटे की कड़ी में मशकत के बाद आग पर काबू पायी. ग्रामीणों ने बताया कि एकाएक बुधवार की दोपहर बधार से धुएं का गुब्बार उठने लगा. गांव के लोग बदहवास हालत में वहां पहुंचे तो देखा कि गेहूं के फसल में आग लग गयी है. आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन तेज हवा की वजह से काबू नहीं पाया जा सका. देखते-देखते सारे फसल को आग ने आगोश में ले लिया. पता चला कि किसान विजेंद्र शर्मा का 17 बीघा, राम विजय शर्मा का छह बीघा, राजेश्वर पांडेय का चार बीघा, रामनिवास शर्मा का चार बीघा, योगेंद्र सिंह का सात बीघा गेहूं का फसल जल कर राख हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ थानाध्यक्ष सुशील कुमार पहुंचे और दमकल को बुलाकर आग बुझाने में भूमिका निभायी. सीओ हरिहरनाथ पाठक ने बताया कि अगलगी की सूचना प्राप्त हुई है. जांच पड़ताल के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है