241 बोतल शराब और ऑटो जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
AURANGABAD NEWS.अंबा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 241 बोतल शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने ऑटो से शराब लेकर जा रहे धंधेबाज धर्मेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है.
फोटो नंबर-24 – जब्त की शराब व गिरफ्तार धंधेबाज. प्रतिनिधि, अंबा. अंबा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 241 बोतल शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने ऑटो से शराब लेकर जा रहे धंधेबाज धर्मेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया है. धर्मेंद्र औरंगाबाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव का रहने वाला है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में की गयी. उन्होंने बताया कि झारखंड की ओर से शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सटीक सूचना के आधार पर झारखंड से आने वाली मुख्य सड़क एनएच 139 के साथ-साथ अन्य ग्रामीण सड़कों में भी जांच अभियान तेज कर दी गयी. इस दौरान एनएच- 139 पर परसांवा बिगहा मोड़ के समीप एक ऑटो को रुकवाया गया, तो पुलिस को देखते ही चालक भागने लगा. परंतु मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने उसे पकड़ लिया. जब ऑटो की जांच की गयी तो उसमें रखी 200 एमएल की 241 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. शराब मिलने के बाद ऑटो जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ऑटो व शराब को थाने लाकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए धंधेबाज धर्मेंद्र को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
