बस यात्रा के दौरान अधेड़ की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

AURANGABAD NEWS.सोमवार की सुबह बस यात्रा के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी. घटना सुबह करीब नौ बजे के करीब की है.

By SUJIT KUMAR | December 29, 2025 3:48 PM

प्रतिनिधि, गोह. सोमवार की सुबह बस यात्रा के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी. घटना सुबह करीब नौ बजे के करीब की है. मृतक की पहचान सिंघाड़ी गांव निवासी 55 वर्षीय सच्चिदानंद त्रिभुनायत के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सच्चिदानंद त्रिभुनायत गोह बस स्टैंड से गया जी दवा लेने के लिए बस में सवार हुए थे. बस के कुछ ही दूरी तय करने के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. यह देख बस में मौजूद यात्रियों ने चालक से बस रुकवाकर उन्हें तत्काल गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. पीएचसी में मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना गोह पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण ठंड लगना प्रतीत हो रहा है. हालांकि परिजनों का शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किये जाने के कारण मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है