शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाने की मांग

AURANGABAD NEWS.प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है.ऐसे में गोह, देवकुंड, उपहारा, देवहरा समेत अन्य प्रमुख बाजारों और चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By SUJIT KUMAR | December 29, 2025 3:26 PM

प्रतिनिधि,गोह प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है.ऐसे में गोह, देवकुंड, उपहारा, देवहरा समेत अन्य प्रमुख बाजारों और चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फुटपाथी दुकानदारों और स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि ठंड बढ़ने के बावजूद अब तक केवल एक दिन अलाव जलाकर खानापूर्ति कर दी गयी. उसके बाद कोई व्यवस्था नहीं की गयी, जिससे सुबह और देर शाम दुकान लगाने वाले लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. ठंड के कारण ग्राहकों की आवाजाही भी कम हो रही है, जिससे कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह और रात के समय सर्द हवाओं के कारण हालात और गंभीर हो जाते हैं. बुजुर्गों, बच्चों और मजदूरों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. खासकर बस स्टैंड, बाजार, अस्पताल और प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव नहीं होने से सबसे अधिक दिक्कतें हो रही हैं.व्यवसायी और आम लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ठंड को देखते हुए सभी प्रमुख स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था कराई जाये, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके. लोगों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाये गये, तो ठंड से बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है. फिलहाल क्षेत्रवासी प्रशासनिक पहल का इंतजार कर रहे हैं, ताकि कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है