ब्लड बैंक कर्मी के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने घटना से संबंधित नगर थाने में आवेदन देकर दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है

By SUJIT KUMAR | September 4, 2025 7:43 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में मारपीट मामले से संबंधित नगर थाने में आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने घटना से संबंधित नगर थाने में आवेदन देकर दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में उल्लेख किया है कि दो सितंबर यानी मंगलवार की रात स्वास्थ्य संस्थान में इलाजरत मरिज देव थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी रामकरण पासवान के परिजन पांच से छह की संख्या में पहुंचे और रक्त संग्रह केंद्र में जाकर ड्यूटी कर रहे लैब टेक्नीशियन रवि कुमार के साथ मारपीट की. इसके बाद उन्हें धक्का देकर घसीटते हुए कार्य स्थल से बाहर निकाल कर मारपीट किया. विदित हो कि इसके पूर्व एक सितंबर को रामकरण पासवान को बेहतर इलाज हेतु इस संस्थान से रेफर किया गया था. इसके बावजूद दो सितंबर को वापस परिजनों द्वारा इसी संस्थान में इलाज के लिए लाया गया. चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज भी किया जा रहा था. इलाज के दौरान रामकरण पासवान की मृत्यु हो गई. इसके बाद परिजनों ने रक्त संग्रह केंद्र में घुसकर लैब टेक्नीशियन रवि कुमार के साथ मारपीट की, जिसका सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी उपलब्ध है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से वीडियो और फुटेज में लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष इस्पेक्टर फहीम आजाद खान ने बताया कि ब्लड बैंक में मारपीट मामले से संबंधित सदर अस्पताल के उपाधीक्षक द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है