प्रत्याशियों व पार्टियों के खर्चे पर नजर रखेगा व्यय निगरानी दल

इंफोर्समेंट एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक, जिले की सभी सीमाओं पर 24 घंटे नाका चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें

इंफोर्समेंट एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक जिले की सभी सीमाओं पर 24 घंटे नाका चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिले के सभी इंफोर्समेंट एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराया जाये तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, नगद लेन-देन, शराब, मादक पदार्थ, उपहार अथवा मतदाताओं को प्रलोभन देने के प्रयासों पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक चेकपोस्ट, थाना क्षेत्र एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सघन निगरानी रखी जाए तथा जिले की सभी सीमाओं पर 24 घंटे नाका चेकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. इसके अतिरिक्त फ्लाइंग स्कावयड टीम (एफएसटी), स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) एवं वीडियो व्यूइंग टीम (वीवीटी) को निरंतर सक्रिय रखते हुए प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि व्यय निगरानी दल सभी प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के व्यय-लेखा की गहन समीक्षा करें एवं किसी प्रकार की अपारदर्शिता या अनियमितता पाये जाने पर उसकी रिपोर्ट तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजें. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार, अफवाह एवं पेड न्यूज पर भी सतर्क निगरानी रखने के लिए एमसीएमसी को सक्रिय रहने का निर्देश दिया. अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि पारस्परिक समन्वय एवं सतत संवाद बनाए रखते हुए निर्वाचन कार्यों को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ संपादित करें ताकि औरंगाबाद जिला निष्पक्ष एवं आदर्श निर्वाचन के संचालन में राज्य स्तर पर एक उदाहरण प्रस्तुत कर सके. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह, उत्पाद अधीक्षक, वाणिज्यकर सहित अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >