पूर्व सांसद व जदयू जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कार्यपालक सहायकों ने मांगों से कराया अवगत
चौथे दिन भी जारी रहा काला बिल्ला लगाकर विरोध, आज देंगे धरना
चौथे दिन भी जारी रहा काला बिल्ला लगाकर विरोध, आज देंगे धरना
औरंगाबाद शहर. विभिन्न मांगों को लेकर कार्यपालक सहायकों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा के बैनर तले सभी विभाग में कार्यरत कर्मी शनिवार को भी काला बिल्ला लगाकर कार्यालय पहुंचे और विरोध जताते हुए काम किया. संघ के शिष्टमंडल द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से उन्हें मांगों से अवगत कराया जा रहा है. इस क्रम में संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर व जिला सचिव रंजन कुमार नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह एवं जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक अशोक सिंह से मिला व मांगों से अवगत कराया. ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि जिला स्तर पर लिखित परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाते हुए हम सभी की बहाली की गयी है इस दौरान आरक्षण रोस्टर का भी पालन किया गया है. हम सब कार्यपालक सहायक 14-15 वर्षों से निष्ठा से काम कर रहे है, जिससे सभी विभाग के कार्यों में गति आयी है. ऑनलाइन सेवा के तहत कार्यों के निबटारा में कार्यपालक सहायकों की अहम भूमिका रही है, परंतु अब तक हमारा सेवा संवर्ग का गठन नहीं किया गया है. पिछले दो माह के अंदर सभी विभागों में कार्यरत सभी कर्मियों का 50 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक मानदेय में वृद्धि की गयी है, परंतु कार्यपालक सहायक का वेतन में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया. इसके साथ ही अन्य मांगों पर भी किसी तरह की पहल नहीं की गई. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह व जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए कहा कि आपकी सभी मांगों से सरकार को अवगत कराया कराया जायेगा. इस मौके पर कार्यपालक सहायक कुंदन कुमार, बलवेंद्र कुमार मिश्रा, आशीष अग्रवाल, प्रेम कुमार, दीपक कुमार, संजीत कुमार, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि थे.आज देंगे धरना डिप्टी सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर रविवार को सभी कार्यपालक सहायक औरंगाबाद स्थित दानी बिगहा में धरना पर बैठेंगे. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा. इस बीच सरकार द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जाती है, तो 10 सितंबर के बाद आंदोलन तेज किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
